गायत्री परिवार न्यूज
होमश्रेणियाँखबर पोस्ट करेंहमारे बारे मेंसंपर्क
लॉगिनसाइन अप
Loading...

गायत्री परिवार न्यूज

सत्य, संस्कार और समाज सेवा से प्रेरित समाचार

लिंक

  • हमारे बारे में
  • संपर्क
  • श्रेणियाँ

नीतियां

  • गोपनीयता नीति
  • नियम और शर्तें

संपर्क

  • editor@gayatripariwarnews.com
© 2025 गायत्री परिवार न्यूज
RSS

    गायत्री परिवार न्यूज

    Loading...
    🩸 सारनी में श्रद्धा और सेवा का संगम: गायत्री प्रज्ञा पीठ के वार्षिकोत्सव में 24 यूनिट रक्तदान, गूंजा सनातन का जयघोष

    🩸 सारनी में श्रद्धा और सेवा का संगम: गायत्री प्रज्ञा पीठ के वार्षिकोत्सव में 24 यूनिट रक्तदान, गूंजा सनातन का जयघोष

    8 घंटे पहले
    4034 बार देखा गया
    बेतूल, मध्य प्रदेश

    🙏 महायज्ञ की पूर्णाहुति और उमड़ा जनसैलाब

    सारनी स्थित गायत्री प्रज्ञा पीठ के वार्षिक उत्सव का समापन आध्यात्मिक भव्यता के साथ हुआ। कार्यक्रम के अंतिम दिन आयोजित महायज्ञ की पूर्णाहुति में श्रद्धालुओं का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। आहुतियों के साथ वातावरण मंत्रमुग्ध हो गया और उपस्थित जनसमूह ने पूरी निष्ठा के साथ सनातन संस्कृति की रक्षा करने का सामूहिक संकल्प लिया।


    💉 सेवा ही परमो धर्म: रक्तदान का कीर्तिमान

    उत्सव के समापन दिवस पर केवल आध्यात्मिक ही नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकार की मिसाल भी पेश की गई। इस पावन अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं और गायत्री परिवार के सदस्यों ने उत्साह दिखाया, जिसके फलस्वरूप 24 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।


    ✨ गुरु दीक्षा से संस्कारों का बीजारोपण

    समाज में नैतिकता और अच्छे संस्कारों के संचार के लिए विशेष गुरु दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों के भीतर संस्कारों के भाव को जाग्रत करना और उन्हें समाज के प्रति जागरूक नागरिक बनाना था। दीक्षा लेकर श्रद्धालुओं ने गुरु के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।


    🎁 सेवादारों और अतिथियों का भव्य सम्मान

    कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनोद कुमार कैथवार और सीमा कैथवार शामिल हुए। उन्होंने 'समय दान' देने वाली बहनों को अंग वस्त्र और भाइयों को थैला एवं ज्ञानवर्धक पुस्तकें भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही, शांतिकुंज हरिद्वार से आए विशेष प्रतिनिधियों का शॉल और श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया गया।


    🍽️ भंडारा प्रसादी के साथ समापन

    इस भव्य आयोजन में नपा अध्यक्ष किशोर बरदे, पीजे शर्मा, संजीव त्रिपाठी और डॉ. विजय रघुवंशी जैसे गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में विशाल भंडारा प्रसादी का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया।

    इस खबर को शेयर करें

    होमकेटेगरीपोस्ट