
🚩 100 वर्षों से प्रज्ज्वलित 'दिव्य ज्योति' पहुँचेगी पिपराइच: आज सोनबरसा बाजार से होगा भव्य प्रस्थान!
पिपराइच नगर के धर्मप्रेमियों के लिए आज का दिन अत्यंत सौभाग्यशाली होने वाला है। अखिल विश्व गायत्री परिवार की बहुप्रतीक्षित अखंड ज्योति यात्रा आज, शुक्रवार 26 दिसंबर 2025 को सोनबरसा बाजार से अपनी दिव्य यात्रा का शुभारंभ करने जा रही है। यह यात्रा शांतिकुंज हरिद्वार से लाए गए उस ऐतिहासिक ज्योति कलश के साथ नगर में प्रवेश करेगी, जो पिछले 100 वर्षों से निरंतर प्रज्ज्वलित है।
✨ करोड़ों मंत्रों की शक्ति से अभिमंत्रित है यह ज्योत यह केवल एक दीपक नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है।इस दिव्य
ज्योति कलश के समक्ष परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं वंदनीय माताजी ने करोड़ों गायत्री मंत्रों का जप कर इसे आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत किया है।
- अब तक करोड़ों श्रद्धालु इसके दर्शन कर चुके हैं।
- गौरव की बात यह है कि यह ज्योति कलश न केवल पूरे भारत का भ्रमण कर चुका है, बल्कि 80 विदेशी देशों में भी भारतीय संस्कृति का प्रकाश फैला चुका है।
🗺️ यात्रा का रूट: यहाँ-यहाँ होगा भव्य स्वागत अखंड ज्योति यात्रा शुक्रवार को सोनबरसा बाजार से प्रस्थान कर निम्नलिखित क्षेत्रों से गुजरते हुए पिपराइच नगर पहुंचेगी:
- कैथवलिया
- इस्लामपुर
- बेला कांकलटा
- महुअवाखुरद
🙌 पुण्य के भागीदार बनें आयोजन समिति ने पिपराइच और आस-पास के सभी ग्रामीणों व नगरवासियों से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक और दिव्य ज्योति का स्वागत करने के लिए अपने घरों से बाहर निकलें। इस ज्योति के दर्शन मात्र से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, अतः इसके दर्शन कर पुण्य लाभ अवश्य प्राप्त करें।
इस खबर को शेयर करें
यह भी पढ़िए...

🚩 चिड़ावा में उमड़ा आस्था का सैलाब: गायत्री परिवार की ज्योति कलश यात्रा का भव्य स्वागत, रैली के साथ गूंजे जयकारे
खुडाना-बगड़ बाईपास से चिड़ावा के ग्रामीण अंचलों तक निकली भव्य ज्योति कलश यात्रा। जगह-जगह हुआ दर्शन पूजन और दीप यज्ञ का आयोजन

आत्म-परिष्कार से ही सार्थक होगा जीवन: गोमती नगर शक्तिपीठ में उत्तर जोन प्रभारी परमानंद द्विवेदी का उद्बोधन
अखिल विश्व गायत्री परिवार के उत्तर जोन प्रभारी ने 'अखंड दीप शताब्दी वर्ष' को लेकर कार्यकर्ताओं में भरा उत्साह। कहा- भौतिक सुविधाओं के साथ आंतरिक शक्तियों का विकास है अनिवार्य।

🚩 टिकैतगंज में 'अखंड दीप' शताब्दी रथ का भव्य स्वागत: घर-घर गूंजेगा गायत्री मंत्र, 2026 में हरिद्वार में होगा महाकुंभ!
वर्ष 1926 से जल रहे अखंड दीप के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शांतिकुंज हरिद्वार का अभियान। अयोध्या जोन के 23 जिलों में भ्रमण कर रहा है विशेष रथ।

🌿 गोमतीनगर के तुलसी पार्क में गूंजे गायत्री मंत्र: पंचकुंडीय यज्ञ से महका विराम खंड, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
गोमतीनगर के तुलसी पार्क में आध्यात्मिक चेतना की लहर। शांति कुंज की बहनों ने कराया यज्ञ, मुख्य ट्रस्टी शिव शंकर मिश्रा ने बताया जीवन बदलने वाला माध्यम।

शांतिकुंज के 100 वर्षीय अखंड दीप की दिव्य ऊर्जा अब आपके द्वार: चिड़ावा में 'आध्यात्मिक प्रकाश यात्रा' का भव्य शंखनाद!
माताजी भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी पर गायत्री परिवार की 'आध्यात्मिक प्रकाश यात्रा' 19 दिसंबर को चिड़ावा पहुँचेगी। 100 वर्षों के अखंड दीप की ऊर्जा से रोशन होंगे घर-आँगन।