
🎓युवाओं-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू:गायत्री परिवार ने तुलसीपुर में शिविर का किया आयोजन
तुलसीपुर स्थित गायत्री मंदिर में गायत्री परिवार द्वारा युवाओं और छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए आयोजित तीन दिवसीय व्यक्तित्व परिष्कार प्रशिक्षण कार्यक्रम का उत्साहजनक शुभारंभ हुआ। इस शिविर का प्राथमिक उद्देश्य नई पीढ़ी में नैतिक मूल्यों को रोपना, सामाजिक जिम्मेदारियों का बोध कराना और उन्हें राष्ट्र निर्माण के प्रति जागरूक करना है।
🚫 सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध जागरूकता शिविर के दौरान विद्यार्थियों को आधुनिक समय की चुनौतियों और सामाजिक कुरीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है, जिनमें शामिल हैं:
मोबाइल फोन का बढ़ता दुरुपयोग और उससे बचाव।नशा मुक्ति और दहेज प्रथा का उन्मूलन।सामाजिक समरसता, अनुशासन और प्रभावी जीवन कौशल (Life Skills)।
🎵 प्रेरणादायी प्रज्ञा गीत और जीवन प्रबंधन शिविर के दूसरे दिन के प्रातःकालीन सत्र की शुरुआत मुस्कान, श्रीमती मीनू और श्रीराम भारती द्वारा प्रस्तुत मधुर प्रज्ञा गीत “जीवन बड़ा महान भाइयों, जीवन बड़ा महान” से हुई। संगीत की स्वर लहरियों ने पूरे वातावरण को ऊर्जावान बना दिया।
समय का सदुपयोग: बाल संस्कार शाला के संचालक नीरज गुप्ता ने विद्यार्थियों को 'जीवन प्रबंधन' का पाठ पढ़ाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि समय का सही नियोजन, स्पष्ट लक्ष्य निर्धारण और आत्मानुशासन ही सफलता की असली कुंजी है🚩 नारी शक्ति और वैदिक परंपरा मुख्य वक्ता श्रीमती पल्लवी गुप्ता ने 'भारत की आदर्श नारी' विषय पर अपने ओजस्वी विचार रखे। उन्होंने कहा:
- भारतीय संस्कृति में नारी शक्ति को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है।
- माँ लक्ष्मी (धन), माँ दुर्गा (शक्ति) और माँ सरस्वती (विद्या) के रूप में नारी की पूजा हमारी वैदिक परंपरा और नारी सम्मान का जीवंत प्रतीक है।
- उन्होंने छात्राओं को अपनी आंतरिक शक्तियों को पहचानने और सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया।
🇮🇳 राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका जिला युवा प्रभारी संदीप जायसवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण केवल 'संस्कारयुक्त शिक्षा' से ही संभव है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।
👥 गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु कार्यक्रम में प्रधान रामदीन वर्मा, जिला समन्वयक सत्य प्रकाश शुक्ला, लक्ष्मण गुप्ता, गुलाब चंद भारती, सुमति गुप्ता, अमित गुप्ता, विजय गुप्ता, अनुरोध पांडेय, ट्रस्टी राजीव गोयल, प्रदीप कुमार गोयल, राकेश मिश्रा और नन्हीं प्रज्ञा जायसवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
शिविर में छात्र-छात्राओं की सक्रिय सहभागिता और उनके चेहरों पर दिख रहा उत्साह इस कार्यक्रम की सफलता का साक्षात प्रमाण है।
।
इस खबर को शेयर करें
यह भी पढ़िए...
🚩 अमेठी: गायत्री नगर में गूंजा एकजुटता का शंखनाद; हिंदू सम्मेलन में सामाजिक एकता और राष्ट्रभक्ति पर जोर
गायत्री नगर में जुटे सैकड़ों लोग। वक्ताओं ने कहा—बंटवारा समाज की सबसे बड़ी कमजोरी है, अस्तित्व बचाने के लिए एकजुट होना अनिवार्य।

शांतिकुंज स्थित गायत्री विद्यापीठ में हुई राज्य स्तरीय दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता
गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज में राज्य स्तरीय दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया